अदिति राव हैदरी ही नहीं, ये एक्ट्रेस भी अपनी ‘गज गामिनी’ चाल से दुनिया को बना चुकी है दीवाना


संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ की बिब्बो जान सोशल मीडिया पर अपनी ‘गज गामिनी’ चाल को लेकर छाई हुई हैं। अदिति राव हैदरी का गज गामिनी वाला वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें मुजरा करते देखा जा सकता है। इसके पहले मधुबाला और माधुरी दीक्षित अपनी गज गामिनी चाल से लोगों का दीवाना बना चुकी हैं।