ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान में छिड़ी जंग, 18 बंदूकधारियों और 10 सुरक्षा कर्मियों समेत 28 की मौत
by
ईरान इन दिनों भीषण संघर्ष की चपेट में है। इजरायल और पाकिस्तान के साथ ईरान के दो आंतिरक प्रांत भी उसे अशांत बना चुके हैं। ताजा संघर्ष में ईरान में दो प्रांतों में संघर्ष के बीच 18 बंदूकधारी मारे गए। वहीं 10 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई।