करीबी को खोने के बाद गम में डूबे दिखे रितेश देशमुख, शमशान में फरदीन खान बने एक्टर का सहारा


दो दिनों पहले ही जाने-माने डायरेक्टर संगीत सिवन का निधन हो गया। संगीत सिवन, एक्टर रितेश देशमुख के काफी करीबी दोस्त थे। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। संगीत के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे रितेश गम में डूबे नजर आए।