कांग्रेस को 1,745 करोड़ रुपये टैक्स का नया नोटिस, कुल आंकड़ा 3 हजार करोड़ के पार


पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इनकम टैक्स विभाग का ताजा नोटिस 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (करीब 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (करीब 417 करोड़ रुपये) से संबंधित हैं।