कृष्णानगर लोकसभा सीट: 554 करोड़ की संपत्ति, रॉयल फैमिली, एक तरफ महुआ मोइत्रा तो दूसरी तरफ भाजपा की अमृता रॉय


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कृष्णानगर की लोकसभा सीट हॉट सीट बन चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से राजमाता अमृता राय को, टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को और सीपीआईएम ने यहां से एसएम सादी को अपना उम्मीदवार बनाया है। चलिए बताते हैं किसकी संपत्ति कितनी है और कौन कितना पढ़ा लिखा है।