गुजरात की बनासकांठा सीट पर होगी लेडी फाइट, BJP-कांग्रेस ने मैदान में उतारीं महिला कैंडिडेट
by
गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। कांग्रेस ने दो बार की विधायक गेनीबेन ठाकोर को उतारा है तो बीजेपी ने प्रोफेसर रेखा चौधरी पर दांव लगाया है।