ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चों को छोड़ गायब हुए माता-पिता, झुलसे हुए हालत में मिला नवजात


ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में तीन बच्चे मिले हैं। इनमें 6-7 साल की दो बच्चियों के अलावा एक नवजात शिशु लावारिस हालत मिला है। नवजात शिशु कुछ झुलसा हुआ है।