दक्षिण अफ्रीका में बस पुल से खाई में गिरी, 45 लोगों की मौत; सिर्फ एक बच्ची की बची जान March 29, 2024 by Gujju mojile दक्षिण अफ्रीका में हुए एक दर्दनाक हादसे में ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए लोगों को बोत्सवाना ले जा रही एक बस खाईं में गिर गई, और उसमें आग लगने से कम से कम 45 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।