‘दागदार विरासत से मुक्ति मुश्किल है’, पित्रौदा के विरासत टैक्स की सलाह पर भड़कीं मायावती


बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि निजी सम्पत्ति पर विरासत टैक्स की सोच और उसकी पैरवी कांग्रेस की ‘गरीबी हटाओ’ की चर्चित विफलता पर से लोगों का ध्यान बांटने का चुनावी प्रयास है।