दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा-10 साल में आप इतना बदल गए?


बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने 20 साल आगे की बात की और 10 साल में उनकी स्थिति क्या हो गई। 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल कहा था कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा, न कांग्रेस से समर्थन लूंगा, न गाड़ी लूंगा, न बंगला, न सुरक्षा..10 साल में कितना बदल गए आप?