नेपाली शेरपा का कमाल, 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड


कामी रीता शेरपा वो नाम है जिसने माउंट एवरेस्ट पर रिकॉर्ड 29 बार चढ़ाई की है। शेरपा की उम्र 54 साल हो चुकी है। कामी रीता साल 1994 से पहाड़ों की चढ़ाई कर रहे हैं।