पति ने विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक, रिश्तेदार से जबरन कराया हलाला, SSP दफ्तर पहुंची महिला


यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आए एक शर्मसार कर देने वाले मामले में एक शख्स ने न सिर्फ अपनी पत्नी को विदेश से फोन पर ही तीन तलाक दे दिया, बल्कि भारत आने के बाद अपने मामा के बेटे के साथ उसका हलाला भी करवाया।