बालकनी में छतरी लिए नजर आया अलिया-रणबीर का पूरा परिवार, बस गायब रहे ये दो ‘अनमोल’ शख्स
by
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों बॉलीवुड के चहेते कपल हैं। हाल में ही मदर्स डे के मौके पर दोनों ही सितारे अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। इस तस्वीर में सिर्फ परिवार के दो ही लोग मिसिंग थे, जिन्हें तस्वीर में लोग खोजते दिखे।