सीतापुर हत्याकांड: प्रॉपर्टी विवाद, छोटा भाई और साजिश, साले की एंट्री ने बदल दी पूरी कहानी
by
शुरुआती जांच में सामने आया था कि अनुराग ने पहले परिवार के छह लोगों को मारा फिर आत्महत्या कर ली। हालांकि, उनके साले का कहना है कि जब यह सब कुछ हो रहा था तब घर में सात लोग थे। उन्होंने सातवें पर ही हत्या के आरोप लगाए हैं।