RR vs RCB: विराट के शतक के बाद भी हार गई RCB, क्या कोहली की धीमी पारी बनी वजह


RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से मैच हरा दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने आरसीबी और जोस बटलर ने आरआर के लिए शतक जड़ा। इस जीत के साथ आरआर की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है।