VIDEO: “तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, मेरे सामने आया तो…”, महिला TI का ऑडियो वायरल
by
रीवा के चाकघाट महिला थाना प्रभारी का एक फरियादी से बदसलूकी का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फोन पर बोली रही हैं ” तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी” मेरे सामने आया तो मारूंगी दो जूते” इसके जांच के आदेश दिए गए हैं।